पांडुका। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के पांडुका जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस हंगमें के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर थाना में अपराध दर्ज कराया। पांडुका के समीपस्थ ग्राम-भेंडरी में दो परिवारों के बीच गुरुवार (आज) सुबह लगभग 9 बजे जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट के घटना में दोनों परिवारों के सदस्य को मामूली चोटें आई है। पाण्डुका थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भेंडरी में शोभाराम साहू व महेश्वरी बाई ध्रुव के परिवारों के बीच जमीन संबंधित मामले को लेकर मारपीट की घटना घटित हुआ है।
इसे भी पढ़े- Breaking News : फिर हिली धरती, राजधानी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता
बताया गया कि शोभाराम साहू अपने परिवार के साथ रबि फसल धान की बोआई करने खेत जा रहे थे. तभी गांव के महेश ध्रुव, रामेश्वरी ध्रुव, हिरमत ध्रुव और अमरिका बाई साहू ने इस रास्ते से क्यो जा रहे हो, यह रास्ता हमारा है। इस रास्ते से नही जाने देंगे कहकर गाली गलौज करते हुए, दोनों परिवारों के बीच जमकर हाथा पाई हुई। दोनों पक्षों के बीच मुक्के व डंडा से जमकर मारपीट हो गया। इस घटना में दोनों पक्षो के कुछ सदस्यों को चोटे भी आई है। जिसका उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है।दोनों परिवारों के रिपोर्ट पर थाना में 294, 323, 506बी, 34 की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।