रायगढ़। CG NEWS : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंद के बच्चें व्यावसायिक औधोगिक भ्रमण के लिए पहुंचे, कोसीर मुख्यालय के हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ) कोसीर। शा.उ.मा. विद्यालय छिंद के प्राचार्य विनोद कुमार यादव व्यावसायिक शिक्षक भेखलाल साहू के मार्गदर्शन में छात्र -छात्राएं अपने पाठ्यक्रम के आधार पर वेलनेश सेंटर पहुँचकर वहां चल रहे काम काज का अनुभव लिए।
ओ पी डी, डॉक्टर कक्ष, दवा भंडार कक्ष, एवं प्रसूति कक्ष में पहुंचकर कई उपरणों को बहुत नजदीक से देखे और समझे। इस औधोगिक शैक्षणिक भ्रमण में उनके साथ शिक्षक उपस्थित रहे, और आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसीम खान से भी मिले। पहले दिन उनके जिज्ञासा के अनुसार विद्यार्थी घुम-घुम कर पुरे परिसर को देखे। वहीं अतिरिक्त कक्ष में बैठ कर फार्मेसिस्ट यशवन्त निराला से दवा के सम्बंध में भी जानकारी लिए। राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत यह शैक्षणिक भ्रमण स्किल ट्री प्रायवेट लिमिटेड के माध्यम से कराया जाता है। पहले दिन विद्यर्थियों में उत्सुकता देखी गई। इनके साथ शिक्षक भेखलाल साहू, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसीम खान, फार्मेसिस्ट यशवन्त निराला, कम्पाउंडर गणेश जांगडे उपस्थित रहे ।