राजेंद्र साहू, मगरलोड// आज हम आपको वो खबर बताने जा रहे हैं।जिसे सुनकर आपके माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ जाएंगी। क्योंकि ये घटना आपके साथ भी हो सकती है। मगरलोड में इस मामले का खुलासा हुआ। यहां शनिवार को एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग अपने रुटीन के मुताबिक उस महिला को क्वारेंटाइन करने के साथ कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी के साथ पहुंचा। लेकिन जब अधिकारियों ने महिला से उसके केस हिस्ट्री के बारे में पूछा तो सभी के हाथ पाव फूल गए।
पूरा गांव आ सकता है कोरोना की चपेट में
ग्राम पंचायत चंद्रसुर का वार्ड क्रमांक तीन जी हां..यही वो जगह है जहां से कोरोना पॉजिटिव महिला की पुष्टि हुई। इस ग्राम पंचायत में करीब एक हजार लोग निवासरत हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के घर के बाहर कैंप लगाकर उससे सारी डिटेल लेनी शुरु की। महिला ने बताया कि पिछले एक महीने से उसे तेज बुखार आ रहा है। वो देसी तरीके से घर में ही अपना इलाज कर रही थी।
एक लापरवाही से न जाने अब होगा क्या ?
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिला के घर से कुछ ही दूरी पर है लेकिन उसने कभी ये सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे कोरोना अपनी गिरफ्त में ले लेगा। इस महिला ने इसी हालत में पूरे गांव की सैर की । लोगों के घर गई। अपने घर के लोगों के साथ उठी बैठी। अस्पताल की लाइन में लगकर दवाईयां ली। लेकिन डॉक्टर को ये कभी नहीं बताया कि उसे बुखार के साथ सर्दी औऱ खांसी की भी समस्या है। जब इस बात को एक महीने बीत गए तो महिला की हालत दिन ब दिन खराब होने लगी। तब घरवालों ने इस बात की जानकारी डॉक्टर को देने का बीड़ा उठाया। परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने शुरुआती लक्षण मानकर महिला का कोरोना टेस्ट कराया। 21 जुलाई को जब टेस्ट लिए गए तो महिला को लगा कि वो नॉर्मल सर्दी खांसी से पीड़ित है। लेकिन जब रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गई ।लेकिन अपने पीछे छोड़ गई है कई सारे ग्रामीणों को शक के घेरे में । क्योंकि इस महिला ने जिन-जिन से मुलाकात की है। उन सभी में कोरोना वायरस के घर कर जाने की आशंका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जो लिस्ट बनाई है उसके मुताबिक केवल 21 लोग ही इस महिला के संपर्क में आए है। भगवान करे ऐसा ही हो क्योंकि यदि महिला 21 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आई होगी और उसका नाम इस लिस्ट में छूट गया होगा। तो आप समझ सकते हैं स्थिति इस गांव की क्या होगी।