सरकारी या प्राइवेट कंपनियों की तरफ से महिला कर्मचारियों को दिए जाने वाले मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) के बारे में ही सुना होगा. यह अवकाश 26 हफ्ते यानी करीब 6 महीने का होता है. लेकिन अब पिता बनने वाले पुरुषों को भी तीन महीने की छुट्टियां मिलेंगी
पैटरनिटी लीव के लिए आवेदन करने वालों को एक बार में कम से कम दो हफ्ते और ज्यादा से ज्यादा 6 हफ्ते की छुट्टी मिल सकेगी. यानी आप एक बार में तीन महीने की छुट्टी के लिए आवेदन नहीं कर सकते।Pfizer India के मैनेजमेंट ने पुरुष कर्मचारियों के लिए 12 हफ्ते के पैटरनिटी लीव पॉलिसी को लागू किया है।
नई पॉलिसी को 1 जनवरी 2023 से प्रभावी
कंपनी की तरफ से नई पॉलिसी को 1 जनवरी 2023 से प्रभावी कर दिया गया है. बॉयोलॉजिक डैड के अलावा बच्चों को गोद लेने वाले पिता भी कंपनी की इस पॉलिसी का फायदा उठा सकेंगे।