सक्ती। CRIME NEWS : जिला मुख्यालय सक्ती के स्टेशन रोड निवासी शहर के प्रतिष्ठित कांटेक्टर दुलेश दुबे के सूने आवास पर चोरों ने किया धावा। और करीब 20 लाख रूपये के आभूषणों की अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। इस बड़ी चोरी की वारदात ने नगरवासियों को चिंता में डाल दिया है। इस तरह से चोरी होना पुलिस की निष्क्रियता को प्रदर्शित करती है। बहरहाल पुलिस मामले को विवेचना में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़े- MP Crime : युवती से नाबालिक ने इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म, अब हुआ गिरफ्तार
इस संबंध में 60 वर्षीय प्रार्थी दुलेश दुबे पिता स्व. कौशल प्रसाद दुबे ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर की शाम करीब 6.15 बजे वह घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मिनाक्षी मंदिर मदुराई दर्शन करने गया था, और रात में नौकर सत्यनारायण पटेल निवासी सिंचनसरा को हम लोग वापस आते तक रात में घर पर सोने के लिये बोल कर गये थे। जब उसका परिवार 6 जनवरी को वापस लौटा। इस बीच दुबे ने अपने नौकर सत्यनारायण पटेल को फोन करके बताया कि आज रात तक हम वापस आ जायेंगे। तो रात को घर में सोने की जरूरत नहीं है। किंतु गाड़ी विलंब होने की वजह से उसका परिवार रात की जगह सुबह 6.45 बजे घर पहुंचे, तो देखे कि घर के ऊपरी तल के दरवाजे पर लगा ताला, टुटा था और सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ था। कमरे के आलमारी में सोने का रानी हार, सोने का चौन, सौने का सोपचौन, सोने का मंगल सूत्र, सोने का कंगन, सोने का मुगां वाला अंगुठी, सोने का मोती माला, चांदी का पायल, चांदी का करधन, चांदी का थाली, चांदी की गिलास, चांदी का सिक्का, एवं चांदी की बिछिया कीमती सामान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है।