नई दिल्ली। देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत दी है। अनलॉक 2 की अवधि अब समाप्त होने जा रही है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोले जाने का प्रस्ताव दिया है। जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है। सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं. हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो.
साथ ही स्कूल – कॉलेजों के खोले जाने के मूड में सरकार नहीं दिख रही है , क्योकि कोरोना तेज़ गति से फैलता जा रहा है और छोटे बच्चों में इसके बढ़ने का खतरा ज़्यादा मंडराने लगेगा। इसके साथ साथ अभी जिम , और सस्विमिंग पूल जाने वालों को भी काफी इन्तिज़ार करना पड़ सख्त है।