आजकल शादी से पहले डेटिंग ( dating)का ट्रेंड( trend) चल रहा है. हाल-फिलहाल लिव-इन रिलेशनशिप का मामला भी चर्चा में है. आजकल शादी से पहले रिलेशनशिप आम हो चुका है. ऐसे में रिलेशनशिप( relationship) में आगे बढ़ने से पहले सभी पहलुओं पर सोच लेना बेहद जरूरी होता है।
Read more : live-in relationship : लिव-इन-रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट ने कहा, बालिगों को उनकी स्वेच्छा से जीने का अधिकार
रिलेशनशिप में पजेसिव होना अच्छी बात है, लेकिन कई बार ओवर पजेसिव होने के कारण समस्याएं( problem)पैदा होने लगती हैं. ऐसे पार्टनर जो आपके हर काम में दखल दे, आपको क्या पहनना है, क्या नहीं पहनना है, क्या करना चाहिए।
कई बार पार्टनर का झूठ बोलना मजबूरी
रिलेशनशिप में कई बार पार्टनर का झूठ बोलना मजबूरी होती है. इसमें थोड़ा झूठ चलता है. लेकिन झूठ पर झूठ गलत है. रिलेशनशिप को लेकर सच्चाई छिपाना या हमेशा झूठ का सहारा लेने वाला पार्टनर आपको कभी खुश नहीं रख सकता.