नई दिल्ली। ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को बढ़ावा देते हुए रेलवे ने कई इनहाउस इनोवेशंस तैयार किये हैं। इनमें से सतर्कता घंटी, कोचों के अंदर सीसीटीवी (CCTV) निगरानी समेत 20 नए इनोवेशंस को लागू करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन रवाना होने से कुछ मिनट पहले यात्रियों को सतर्क करने के लिए घंटी बजेगी। यात्रियों के मोबाइल पर अनारक्षित टिकट जारी होंगे। इन सभी इनोवेशंस का उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए तकनीकी सुधार और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक वाडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। इन्हीं इनोवेशंस में शून्य इलेक्ट्रिक खपत के साथ विकसित किया गया पानी का कूलर है। ये कूलर बोरीवली, दहानू रोड, नंदुरबार, उधना और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं। इसी क्रम में एक और इनोवेशन है। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर एयर क्वालिटी की जानकारी देता एयर क्वालिटी इक्युपमेंट।
इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों को एक-दूसरे के संपर्क में कम से कम आने को प्रोत्साहित करने के लिए मोबाइल ऐप और ब्लूटूथ प्रिंटर के माध्यम से अनारक्षित टिकट जारी किए जा रहे हैं।