सरकार ने HRA के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिसका असर लाखों कर्मचारियों पर देखने को मिलेगा. बता दें इस बार राज्य सरकार ने नियमों में चेंज ( change)किया है।
Read more : Government scheme for girl : नई उड़ान, अब बेटियों के सपने होंगे साकार, सरकार देगी 6000 रुपये, अभी उठाये लाभ
1 जनवरी 2023 से राज्य( state) के सभी पात्र सरकारी कर्मचारियों( government) के लिए HRA की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि एचआरए की सुविधा के जरिए वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे राज्य के सभी कर्मचारियों( employee) को आवास को लेकर कोई भी परेशानी न हो।
3 कैटेगिरी (category) हुआ है डिवाइडेशन
राज्य सरकार की ओर से मिली जानकारी( information) के मुताबिक, सरकार ने एचआरए को 3 कैटेगिरी( category) में बांटा है।इसमें X, Y और Z तीन तरह की कैटेगिरी हैं। इसको बेसिक सैलरी के हिसाब से बांटा गया है