रायपुर न्यूज़। raipur news उत्तर विधानसभा में लगातार विकास कार्य हो रहे है। सामुदायिक भवन निर्माण हो या लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिलना हो या नाली निर्माण हो या सड़क डामरीकरण से लेकर चौड़ीकरण तक के विकास कार्य लगातार हो रहे है। क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा kuldeep juneja अपने विधानसभा में हमेशा सक्रिय रहते है एवम विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगो से व्यापक जनसंपर्क कर रहे एवम क्षेत्रवासियो की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करते है। संबंधित विभागो निर्देशित कर जनता के लिए हमेसा उपलब्ध रहते है।
कुछ दिनों पूर्व जुनेजा ने पार्षद शीतल कुलदीप एवम एल्डरमैन सुनील छतवानी एवम श्याम नगर वार्ड वासियों के साथ गलियों में पैदल चलकर खुद जर्जर सड़को को चिन्हित किए एवम सड़क डामरीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग से लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क का प्राणकलन कराकर 1करोड़ 32लाख की स्वीकृति कराई जिसका शहीद तारु भाई सिंह चौक पर विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया।
जुनेजा ने कहा की क्षेत्रवासियो की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता है मैं क्षेत्र के जनता के लिए उनके सुख सुविधा एव सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र की जनता को लाभान्वित कराना ही मेरा कर्तव्य है। क्षेत्रवासियो ने जुनेजा को सालो बाद सड़क डामरीकरण पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर क्षेत्र पर स्थित गुरुद्वारा प्रमुख प्रितपाल सिंह चंडोक,पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, एल्डर मैन सुनील छ्तवानी,हैप्पी सिंग, मंजीत आहूजा,सोनू सलूजा,रंजित खनूजा, ओम प्रकाश जायसवाल, यगिनदर अली,अनिल वाधवानी,अमर बजाज,मंजीत सिंह, जेठानंद थारवानी,कुमार यादव,गौतम यादव,अमित कोसरिया लोक निर्माण विभाग अधिकारी आशीष नगपुरे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।