दुर्ग. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपना पांव तेजी से पसार रहा है. रायपुर के बाद अब दुर्ग में जिले रविवार देर शाम 67 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिला पंचायत में काम करने 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है. इसके बाद दुर्ग जिला पंचायत भवन को तीन दिन के लिए बंद किया जाएगा. साथ ही इस कार्यलय में काम करने अन्य कर्मचारियों की भी जांच सैंपल लिए जा रहे है.
संक्रमित कमचारियों के परिजनों की भी जांच किये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह सभी कहा-कहा गये थे? इनकी ट्रेवल हिस्ट्री क्या है? कौन- कौन इनके सम्पर्क में आए है?
CMHO गम्भीर सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग में आज 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,आंकड़ा देर शाम और बढ़ सकता है।
जिले में आज दोपहर तक 67 मरीजों की पुष्टि की गई है।आंकड़ा देर शाम और बढ़ सकता है।
- जिसमें 15 बीएसएफ के जवान शामिल हैं।
- जिला पंचायत में कार्यरत 12 कर्मचारियों
- एक ऑफिसर्स कालोनी दुर्ग
- महमरा से तीन
- खपरी से एक
- मोहलाई से तीन
- कुटिलभाठा से एक
- गोटा से एक
- बाकी मिले पॉजिटिव दुर्ग जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से है।