राजस्थान। Bride Abscond After Suhagrat : देश में अब शादियों के सीजन गए है। कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जिसे देखकर या सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है। जहां शादी के कुछ दिन बाद नई नवेली दुल्हन नकदी रूपये और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। इस बात को जब दूल्हे को पता चला तो वो सदमें में आ गया और पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। मामला भरतपुर जिले के गढ़ी-बाजना क्षेत्र के गांव बैसोड़ा का है।
इसे भी पढ़े- Earthquake : आधी रात को हिली उत्तरकाशी की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.9 भूकंप की तीव्रता
सुहागरात के बाद दुल्हन फरार हो गया, दूल्हे ने इस मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह में शामिल 2 लुटेरी दुल्हन और एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दलाल ने और भी चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने दोनों को 2-2 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर लाया था। मतलब यह हुआ कि गिरोह ने युवतियों को 2000-2000 रुपये प्रतिदिन देकर उनकी शादी करवाता था, फिर दूल्हा पक्ष के घर में डाका डालकर वे फरार हो जाती थीं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने एक आरोपी लुटेरी दुल्हन को उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से तो दूसरी को मैनपुरी से गिरफ्तार किया था। यह बहुत ही दिलचस्प है कि दुल्हन को प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर लाकर उनसे चोरी की वारदात को अंजाम दिलाया जाता था।