रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनांक को भी प्रदेश में 429 नए मरीज सामने आए हैं। केवल राजधानी की बात की जाए तो 199 नए मरीजों के साथ रायपुर अभी सबसे ऊपर है। कल तारीख तक 1166 एक्टिव मरीजों के साथ रायपुर में 18 लोगों की मौत हो चुकी थी तो, वह संख्या बढ़कर 1265 हो चुकी है।
हालांकि इस बीच रायपुर के लिए राहत की बात यह है कि 112 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, लेकिन तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच केवल इतने मरीजों का स्वस्थ होना काफी नहीं है।
राजधानी के बाद अब दुर्ग में भी तेज रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। कल दिनांक को यहां पर भी करीब 80 मरीज सामने आए हैं, इससे पहले 90 मरीजों का सामना हुआ था। बहरहाल प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं वास्तव में यह बेहद चिंतनीय है।