मुम्बई। आज सोमवार यानी 27 जुलाई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 146.44 अंक की तेजी के साथ 38275.34 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 14.40 अंक की तेजी के साथ 11208.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1230 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 606 शेयर तेजी के साथ और 536 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 88 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
रिलायंस का शेयर करीब 40 रुपये की तेजी के साथ 2,186.20 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 41 रुपये की तेजी के साथ 2,198.05 रुपये के स्तर पर खुला।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 1,736.10 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 688.40 रुपये के स्तर पर खुला।
लार्सन का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 914.00 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 1,090.00 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 370.10 रुपये के स्तर पर खुला।
एसबीआई का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 188.10 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 510.50 रुपये के स्तर पर खुला।
आईटीसी का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 196.15 रुपये के स्तर पर खुला।