जगदलपुर। CRIME NEWS : जिले के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतरिक्त पुलिस निवेदिता पाल के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे, उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु एक टीम गठित किया गया।
इसे भी पढ़े-RAIPUR NEWS : रायपुर में पकड़ाया तीन करोड़ का विदेशी सिगरेट, ट्रक से तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार
पतासाजी के दौरान टीम को से मुखबिर सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है। जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर यात्री बस में आ रहे हैं। सूचना के बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घेराबंदी करने धार पकड़ कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुआ। जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका के पास यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया।
इसे भी पढ़े-RAIPUR NEWS : रायपुर में पकड़ाया तीन करोड़ का विदेशी सिगरेट, ट्रक से तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार
जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के अनुसार एक महिला सहित दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर दोनों प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे। उसके बाद बारीकी से पूछताछ करने पर दो दोनों संदिग्ध ने अपना नाम गुलाबचंद तथा विमला निवासी हिसार हरियाणा का होना बताये। जिनके पास रखे बैग को चेक करने पर दोनों के कब्जे से अलग-अलग बैग से कुल 20.5 किलो मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ। जिसकी कीमत ₹2,00000 रूपये बतायी जा रही है। पुछ्ताछ् करने पर उक्त गांजा को हरियाणा ले जाना बताया। आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरनार में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।