1 फरवरी को आम बजट पेश होना है आम जनता को उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण की पोटली से उनके लिए खुशियों ( good news)की सौगात निकलेगी. वहीं केंद्रीय कर्मचारियों को भी बजट के बाद बड़ा गिफ्ट( gift) दे सकती है।
Read more : Good News : कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ये एलान, सुनकर उछल पड़ेंगे, इन लोगों को मिलेंगे 5000 रुपये
कॉमन फिटमेंट फैक्टर ( fitment)2.57 प्रतिशत है. यानी अगर किसी कर्मचारी को 15500 रुपये बतौर बेसिक पे मिल रहे हैं तो उसकी सैलरी 15,500*2.57 या फिर 39,835 रुपये होगी।
कर्मचारियों के एचआरए( HRA) यानी हाउस रेंट अलाउंस से जुड़े नियमों में बदलाव
बीते दिनों केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए यानी हाउस रेंट अलाउंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया था।नए नियमों में कहा गया कि कुछ मामलों में सरकारी कर्मचारियों को एचआरए नहीं मिलेगा।