सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स में 168 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गई और यह 60,092.97 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.75 अंक की गिरावट के साथ 17,894.85 अंक पर बंद हुआ।
Read more : Monday Upay : इन उपायों से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, घर आती हैं मां लक्ष्मी
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता( anuj gupta) ने भी विप्रो ( wipro)और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. उनके अनुसार WIPRO के लिए 382 रुपये का स्टॉप लॉस और 425 रुपये का टारगेट( target) रख सकते हैं।
केएनआर कंस्ट्रक्शन के लिए 262 रुपये का स्टॉप
एंजल वन के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोंसले ने केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) और विप्रो को बॉय रेटिंग( rating) दी है. केएनआर कंस्ट्रक्शन के लिए 262 रुपये का स्टॉप लॉस और 280 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं।
पावर ग्रिड( power grid) के लिए 212 रुपये का स्टॉप लॉस
च्वाइस ब्रोकिंग के डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने बताया कि पावर ग्रिड और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. पावर ग्रिड के लिए 212 रुपये का स्टॉप लॉस और 220 से 225 रुपये का टारगेट रखा जा सकता है।
किसी भी स्टॉक( stock) में निवेश से पहले एक बार आप भी एक्सपर्ट से सलाह ज़रूर ले