गरियाबंद. ओड़िसा से छत्तीसगढ़ के ओर आये 20 हाथियों के झुण्ड ने वन विभगा के कान खड़े कर दिए है. वन अमले को इस बात की जानकारी हाथियों में लगे कॉलर आईडी से हुई थी. आज सुबह यह हाथियों का दल अपने बच्चों के साथ धमतरी ज़िले के जंगलो से होते हुए गरीयाबंद ज़िले के बारूका ग्राम के वन रेंज में प्रवेश किया. वन अमला लगातार हाथियों के झुण्ड में नजर बनाई हुई है. ताकि कोई अनहोनी ना हो.
https://youtu.be/I8038FzwyQw
इस दौरान हाथियों ने फसल को जमकर नुक्सान पहुचाया. खेत में लगे धान के फल को काफी नुक्सान पहुचाया है. उनके गुजने के बाद पैरे को निशाँ साफ़ देखे जा सके है. NH 130 के किनारे लगी रोड रिफ़्लैक्टर को भी हाथियों ने तोड़ डाला इस दौरान रात्री में सड़क के दोनो ओर वन विभाग ने यातायात कई घंटो के लिए रोक दिए थे. हथियो के सुरक्षित गुजर जाने के बाद धमतरी और गरियाबंद वन विभाग हाथियों को ट्रैक करते रहे की इसनकी वापसी तो नहीं हो रही रही है.
हाथियों के वापसी की जानकारी मिलते ही वन विभग ग्रामीण को सतर्क करते नजर आए. पहले भी यह हाथियों के झुण्ड ने क्षेत्र में फसल को भारी को नुक्सान पहुचाया था. वन विभाग प्रयाश कर रही है की बिना किसी नुक्सान के हाथियों का यह दल अपने राज्य वापस लौट जाए.