रायपुर : RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में पं रविवि रायपुर द्वारा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टटेनिस (मेन एन्ड वुमन ) टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक व्ही आई पी क्लब शंकर नगर रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें मेंस में लगभग 22 टीम और गर्ल्स में 16 टीमें हिस्सा ले रही है।
इन्हें भी पढ़ें : गरियाबंद में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली,
इस प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि के रूप में विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवम विधायक छग शासन ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्डॉ शैलेंद्र पटेल रजिस्ट्रार पं रविवि रायपुर थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छग सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर थे। अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर पी जी वेगड़ा प्रतियोगिता के संचालन हेतु सॉफ्ट टेनिस के अंतरराष्ट्रीय रेफरी हसमुख पी वेगड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छग महा के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी रूपेंद्र सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्रीड़ा अधिकारी एवम खिलाड़ी उपस्थित थे। इसकी जानकारी आयोजन सचिव एवम संचालक खेल पं रविवि डॉ विपिन चन्द्र शर्मा ने दी। इस टूर्नामेंट में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की दोनों टीमों ने जीत हासिल की है। विश्वविद्यालय के अजय तांडी एवं लुकेश नेताम ने बनारस हिंदु विश्वविद्यालय के ऋषिराज केसरी एवं आभास यादव को 5–1 से एवं बनारस हिंदु विश्वविद्यालय के नीतीश ने रवि शंकर विश्वविद्यालय के संजय तांडी को 4–0 से एवं अजय नायक और आदित्य खेमानी की जोड़ी ने बृजेश भूषण एवं अनिल की जोड़ी को 5–0 से शिकस्त दी। और इस तरह 2-1 से मैच जीतकर प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुचे।
इस टूर्नामेंट में पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय की महिला टीम ने कौशल दास विवि राजस्थान को 2-0 से हराया लेकिन, विवि के मेघा बंजारे एवं संजना टॉक की जोड़ी ने श्री कौशल दास विश्वविद्यालय के ज्योति और भावना को 5–0 से और उर्वशी बंजारे ने मुस्कान को 5–0 से शिकस्त दी।
एक अन्य मैच में एम.डी.यू रोहतक ने के ई एल एफ को 2-1 से हराकर अगले दौर में पहुंचे रोहतक के नितिन और दीपेंद्र की जोड़ी को के.एल.ई.एफ विश्वविद्यालय के सूर्या और संहिता की जोड़ी ने 5–4 से हराया। फिर रोहतक के मोहित ने के ई एल एफ विश्वविद्यालय के जारिन को 4–0 शिकस्त दी। अंतिम डबल्स मुकाबले में एम डी यू रोहतक केदीपक और मोहित की जोड़ी ने के ई एल एफ विश्वविद्यालय के हरिनाथ और प्रणव को 5–0 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।