मुम्बई। आज मंगलवार यानी 28 जुलाई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 176.10 अंक की तेजी के साथ 38110.83 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 48.45 अंक की तेजी के साथ 11180.25 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 688 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 411 शेयर तेजी के साथ और 225 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 52 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 696.95 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 518.80 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 103.90 रुपये के स्तर पर खुला।
वेदांता का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 111.55 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 463.70 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
सिपला का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 647.10 रुपये के स्तर पर खुला।
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 179.55 रुपये के स्तर पर खुला।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 1,765.80 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 193.50 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 944.00 रुपये के स्तर पर खुला।