घर का वास्तु ठीक नहीं हो, वे परिवार ( family)के सदस्यों का सुख-चैन, शांति और तरक्की सब छीन लेते हैं. व्यक्ति के घर में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं, व्यक्ति को कई परेशानियां घेर लेते ही।चारों तरफ नकारात्मक माहौल ( negative)व्यक्ति के अंदर भी नेगेटिविटी भर देता है।
Read more : Vastu Tips: कड़ी मेहनत के बाद नहीं मिल रही सफलता, धंधे में हो रहा घाटा, करें ये उपाय, लाभ होने की है मान्यता
अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं( problem) से गुजर रहा है, तो घर में तोते की तस्वीर या मूर्ति लगाने से व्यक्ति को लाभ होगा और स्वास्थ्य बेहतर होगा।
– अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता या फिर मन चंचल है, तो बच्चे के कमरे में उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते की तस्वीर लगा लें।
वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में तोते की तस्वीर लगाने से परिवार के बीच प्यार बढ़ेगा और व्यक्ति को मनमुटाव नहीं होगा.
– वास्तु एक्सपर्ट्स( experts) के अनुसार अगर आपके घर में हर समय निराशा और दरिद्रता का वास रहता है, तो ड्राइंग रूम में उत्तर दिशा की तरफ तोते की तस्वीर लगाने से विशेष फलों की प्राप्ति होगी और मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।
घर में रंग-बिरंगी तोते की तस्वीर ( image)घर में पांच तत्वों का संतुलन स्थापित करती है।ऐसे में घर में तोते की तस्वीर या फोटो लगाने से लाभ होगा।