रायपुर। राजधानी सहित प्रदेशभर में जारी कोरोना के कहर को देखते हुए प्रदेश में लाॅक डाउन बढ़ाए जाने का निर्णय लेते हुए अब 6 अगस्त तक आदेश को प्रभावशील कर दिया गया है। प्रदेश के सभी कलेक्टरों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों की स्थिति को देखते हुए लाॅक डाउन पर निर्णय ले सकते हैं।
प्रदेश की राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर, दुर्ग सहित प्रदेश के कई जिलों में कोरोना इन दिनों तांडव कर रहा है, लिहाजा कलेक्टर भी सख्त रवैया अख्तियार करने के लिए मजबूर हैं।
इस बीच प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। उन्होंने लाॅक डाउन बढ़ाए जाने पर कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लाॅक डाउन की समय सीमा 6 अगस्त तक बढ़ाई गई है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि लॉकडाउन की जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन में अगर ढिलाई दी जाएगी तो कोरोना की चेन ब्रेक नहीं हो पाएगी।
आगे कहा कि जान है तो जहान है इसलिए यदि जान को जोखिम में डालकर कुछ नियम में ढील देंगे तो खतरा बना रहेगा। त्यौहार को देखते हुए सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न की व्यवस्था पहले ही कर दी गई है। त्यौहार के दौरान किसी को अनाज की कमी नहीं होगी।