इन्हें भी पढ़े-Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, बिहार में फेकें गए पत्थर, टूटे शीशे
वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। नंबर के आधार पर बुलेट का 31 हजार रुपए का चालान काट दिया। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि इस मामले में अभी आगे की विधिक कार्रवाई थाना मसूरी पुलिस के द्वारा की जा रही है। इसके बाद देर रात मसूरी थाना पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। अनुज गांव नूरपुर निवासी है। पुलिस को उसने बताया कि रील बनाने के लिए उसने ऐसा किया था। फिलहाल पुलिस अनुज को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
#गाजियाबाद
बीयर पीकर बुलेट चलाते रील बनाने वाले का वीडियो हुआ वायरल,
DME पर 2 व्हीलर नही जा सकते यहाँ तो पूरी शूटिंग जारी है,
मसूरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो@myogiadityanath
@Uppolice pic.twitter.com/d5ynXtJKKd
— Anurag Saxena (@Anchor_AnuragS) January 21, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले भी गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड और एक्सप्रेस वे पर कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं और सबसे बड़ी बात है कि पुलिस ने ऐसे वीडियोज का संज्ञान लेकर उन पर कार्रवाई भी की है। लेकिन फिर भी यह रील बनाने वाले ऐसे वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।