महासमुंद। SUICIDE NEWS : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 बेलदार पारा निवासी पुरुषोत्तम उर्फ राजेश चौहान 44 साल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले मृतक पुरुषोत्तम चौहान ने साहूकारों के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपने सुसाइड नोट में कहा है कि साहूकारों द्वारा 5 देकर 500 ब्याज ले रहे हैं। मेरे ऊपर साहूकारों द्वारा ब्याज की राशि वापस करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लगातार साहूकारों के दबाव में मैं हूं, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस मेरी पत्नी से उन सभी साहूकारों के बारे में जानकारी ले ले और उन पर कार्रवाई करें। सिटी कोतवाली पुलिस ने बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
इसे भी पढ़े-CG CRIME NEWS : प्राणघातक हमलाकर फरार हुए आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
हम आपको बता दे कि महासमुंद शहर में इन दिनों ब्याज का कारोबार करने वाले साहूकारों का आतंक है। ब्याज की राशि न अदा करने वाले लोगों के साथ मारपीट किया जा रहा है। यहां तक की साहूकारों ने कई लोगों के जमीन, घर, दुकान ओने-पौने भाव में खरीद लिया है। साहूकारों के दबाव के चलते कई लोग बर्बाद होते जा रहे हैं। मजेदार बात यह है कि शहर के ऐसे कई साहूकार हैं जो ब्याज में पैसा चलाते हैं लेकिन उनके पास किसी भी रुप से वैधानिक लाइसेंस नहीं है। ब्याज का यह अवैध कारोबार महासमुंद में दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है। शिकायतों के बाद भी ब्याज खोरों पर कार्यवाही ना होना समझ से परे है।
गरीमा दादर, सिटी कोतवाली प्रभारी महासमुंद