रायपुर। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर निवासी बुजुर्ग महिला बीना रक्षित ईमानदारी की मिसाल बन चुकी हैं। 100 साल की उम्र में उनका सम्मान किया गया है। यह सम्मान किसी और ने नहीं, बल्कि आयकर विभाग ने किया है। उम्रदराज होने के बावजूद यह महिला नियमित तौर पर बीते कई दशक से आयकर का भुगतान करते आ रही हैं।
छग की बीना रक्षित के साथ मध्यप्रदेश की तीन और महिलाओं को भी इसी वजह से सम्मानित किया गया है। क्षेत्रीय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एके चैहान ने आयकर स्थापना दिवस के मौके पर इनका सम्मान करते हुए कहा कि यह देश के लिए उन सभी लोगों के लिए मिसाल हैं, जो आयकर छिपाने की कोशिश में लगे रहते हैं। चैहान ने बताया कि बीते कई दशक से ये चारों महिलाएं आयकर का भुगतान करती आ रही हैं, और विभाग को इनसे कभी किसी तरह की शिकायत नहीं हुई है।