राजनांदगांव। CG NEWS : भारत की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर राजनांदगांव शहर में विभिन्न संगठनों के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान भारत की आजादी के लिए नेताजी के योगदान को याद किया।
इस अवसर पर राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए क्रांति का बीज युवाओं में बोया। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया। उन्होंने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, का नारा दिया था। वहीं पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऐसे शख्स थे जिन्होंने नेताजी शब्द के प्रति लोगों में सम्मान जागृत किया। उन्होंने कहा कि आज के नेताओं के प्रति लोगों में सम्मान की कमी हो रही है, वह सुभाष चंद्र बोस के कार्यों को याद करें और उनके आदर्शो पर चलें तभी नेताजी शब्द सार्थक होगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर भारत को स्वतंत्र कराने के लिए उनके योगदान को लोगों ने याद किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारे लगाए, भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिंद, आज भी लोगों में जोश भर देता है। उनके नारों ने भारत की आजादी की लड़ाई को नई उर्जा दी और स्वतंत्र भारत का सपना साकार हो सका। भारत की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।