भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। जारी सूची के अनुसार नसीर खान को रायपुर शहर, दलजीत चावला को रायपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सभापति आसिफ़ मेमन को गरियाबंद का जिलाध्यक्ष बनाया गया हैं।सोमवार देर शाम भाजपा ने कुल 33 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है।
ये बड़ी ज़िम्मेदारी है अल्पसंख्यकों को प्रत्येक क्षेत्र में समानता एवं उनके अधिकार दिलाने के लिए मैं पूरी ईमानदारी और लगन के साथ कार्य का निर्वाहन करूँगा- आसिफ़ मेमन
ने कहा भाजपा ने जो दायित्व दिया है वे उनके प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य का निर्वाहन करेंगे श्री मेमन ने आगे कहा कि सभी अल्पसंख्यकों में भाजपा के प्रति विपक्षी दलों द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर करने के लिए कार्य करेंगे एवं पार्टी की नीतियों को अल्पसंख्यक तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंग और क्षेत्र में अल्पसंख्यकों को भाजपा में लाने का प्रयास करेंगे, कहां की पार्टी को और मजबूत करने के लिए गांव-गांव अल्पसंख्यकों को जोड़ा जाएगा
पार्टी को मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यकों को संगठन से जोड़ने के लिए , प्रत्येक क्षेत्र में समानता एवं उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा।आज इस समाज के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ना होगा
आपको बता दें आसिफ़ मेमन वर्तमान में नगर पालिका परिषद
के सभापति है, और लगातार तीसरी बार वे पार्षद के रूप में पदस्थ है उनका सरल और सहज स्वभाव के कारण वे लोगो में काफ़ी लोकप्रिय है लोग उन्हें नगपालिका के डॉ के नाम से भी प्यार से पुकारते है सभापति आसिफ़ मेमन लगतार 15 वर्षों से आमजनता के लिए कार्य करते आ रहे है रोज़ सुबह उन्हें शहर के सडको चौक चौराहे आमंजनता के बीच देखा जा सकता है
के सभापति है, और लगातार तीसरी बार वे पार्षद के रूप में पदस्थ है उनका सरल और सहज स्वभाव के कारण वे लोगो में काफ़ी लोकप्रिय है लोग उन्हें नगपालिका के डॉ के नाम से भी प्यार से पुकारते है सभापति आसिफ़ मेमन लगतार 15 वर्षों से आमजनता के लिए कार्य करते आ रहे है रोज़ सुबह उन्हें शहर के सडको चौक चौराहे आमंजनता के बीच देखा जा सकता है