BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुलिस में ठन गई।
Read more : गर्भवती महिला की मिली लाश, गर्भ से गायब था Womb; पेट पर भी नहीं मिला ऑपरेशन का कोई निशान
हैदराबाद में SFI ने 400 से अधिक छात्रों( student) को विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई। जवाब में RSS की स्टूडेंट्स विंग और ABVP कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस( university campus) में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की स्क्रीनिंग की। SFI ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग( screening) से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
डीन-स्टूडेंट्स वेलफेयर ने छात्रों के ग्रुप की काउंसलिंग
यूनिवर्सिटी ( university)के रजिस्ट्रार देवेश निगम ने इस मसले पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए कैंपस में और फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है। कानून व्यवस्था के मुद्दे को देखते हुए डीन-स्टूडेंट्स वेलफेयर ने छात्रों के ग्रुप की काउंसलिंग कराई है।