रायपुर। लॉकडाउन के दौरान छात्रों के घर तक जा के उन्हें यूनिफार्म और किताबें दी जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए आदेश जारी किया है। 14 अगस्त के पूर्व तक सभी छात्रों तक किताबों और यूनिफाॅर्म का वितरण सुनिश्चित किया जाना है। इसके उलट छात्रों को दिया जाने वाला सूखा अन्न उन्हें स्कूलोें में ही प्रदान किया जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संकुलों में छात्र संख्या के आधार पर किताबें वितरित की जा चुकी हैं। यहां से अब स्कूलों और छात्रों तक किताबें पहुंचाई जाएंगी। पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को किताबों का निशुल्क वितरण किया जाना है। वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को गणवेश का निशुल्क वितरण किया जाना है। जारी किए गए आदेश में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी स्थिति में छात्रों को विद्यालय नहीं बुलाया जाना है। सभी छात्रों को तय तिथि के भीतर गणवेश और पाठ्य सामग्री पहुंचाने कहा गया है।