WhatsApp Warning: वॉट्सऐप (WhatsApp) आज के समय के सबसे ज़रूरी ऐप्स में से एक है. इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के ज़रिए लोगों से कनेक्ट रहने में बहुत मदद मिलती है, और इसका इस्तेमाल लगभग वह सभी लोग कर रहे हैं, जिनके पास स्मार्टफोन है. शायद यही वजह है कि हैकर्स भी इसे हैक करने के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. इसी बीच एक साइब एक्सपर्ट ने सभी वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी की है.
zecOps के सिक्योरिटी रिसर्चर Zak Avraham ने सबसे पहले एक ऐसे ट्रिक को स्पॉट किया था, जिसके ज़रिए वॉट्सऐप को हैक करना आसान है. मैलवेयरबाइट्स लैब्स ने वार्निंग जारी की है. Zak का कहना है कि आप सोते रह जाएंगे, और हैकर आपके अकाउंट का एक्सेस ले लेगा और वह आप बन कर आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ स्कैम करेगा.
रिसर्चर का कहना है कि जब सो रहे होंगे तो हैकर आपके वॉट्सऐप अकाउंट में लॉगइन करने की कोशिश करेगा. इसके लिए आपको मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होग, ‘Do not Share this’. आप शेयर नहीं करेंगे फिर भी आपका अकाउंट हैक हो जाएगा।
सुनने में तो ये नामुमकि लग रहा है, लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो ये मुमकिन भी है और आसान भी. हैकर यूज़र्स की दो गलतियों का फायदा उठाते हैं. आइए जानते हैं कैसे उनसे सेफ रहा जा सकता है.
एक आसान सॉलूशन ये सुनिश्चित करना है कि आप अपने फोन अकाउंट पर बेस्ट वॉइस मेल सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. न कि सिर्फ डिफॉल्ट ऑप्शन का. डिफॉल्ट ऑप्शन से कई बार हमें उन चीज़ो का नोटिफिकेशन नहीं मिल पाता है जब कोई और हमारे फोन के साथ छेड़छाड़ कर रहा होता है.
दूसरा तरीका ये है कि हैकिंग से बचने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का होना बहुत ज़रूरी है. यह करना बहुत आसान है, और कई वॉट्सऐप को किसी और के हाथ में जाने से रोकता है. इसे सेटअप करने के लिए सबसे पहले WhatsApp पर जाएं, फिर Settings पर क्लिक करें, फिर Account पर टैप करें, और इसके बाद Two-Step Verification पर टैप कर दें. फिर आप इसे चालू कर सकते हैं और ऐप के लिए अपना निजी पिन सेट कर सकते हैं.