सक्ती शनि मंदिर के पास खाकी वर्दी के डंडे के सामने अच्छे अच्छों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। लॉकडाउन के मद्देनजर चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग तो है, लेकिन शनि मंदिर रोड पर पुलिस से नजरे चुराकर लोगों की आवाजाही हो रही थी। सक्ती टी आई मनीष परिहार को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने खुद ही मोर्चा संभाल लिया ।मनीष परिहार ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर कभी पैदल तो कभी गाड़ी में बेवजह तफरी करने वालों को डंडे से समझाईश दी। जब पुलिसकर्मी शनि मंदिर रोड पर पहुंचे तो बेवजह सड़कों पर तफरी करने वालों के पसीने छूटने लगे। किसी ने कहा साहब हम दवा लेने को निकले है।तो कुछ जरुरी समान खरीदने का बहाना बनाते नजर आया । हद तो तब हुई जब कुछ एक अपने पद और पार्टी का रुतबा दिखाकर बचने की कोशिश करने लगे। लेकिन इस वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनों की रक्षा के लिए सड़कों अपने साथियों के साथ तैनात टीआई ने अपने डंडे से सभी के जरूरी काम खत्म कर दिए।