रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष पूरी तरह से धराशाई हो गयी थी, जिसके बाद कार्यकर्ताओं में अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ रोष देखने को मिला था। लेकिन अब विपक्ष फिर वापसी के लिए तैयार होने का प्रयास कर रहा है। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विष्णु देव साय के पदभार ग्रहण करते ही सभी अलग अलग ज़िलों की कमान किसे सौपी जाएगी, ये राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच एक बड़ी खबर है की बस्तर ज़िले के नए अध्यक्ष के रूप में रूपसिंह मंडावी को कमान सौंपी है।
हालाँकि, ये भी कहा जा रहा था कि सभी ज़िलों के अध्यक्षों की नियुक्तियां एक साथ जारी होंगी ,लेकिन पहले ये देखा जा चुका है कि नियुक्तियां होने पर पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगते हैं। लिहाजा डैमेज कंट्रोल के लिए इस बार संघटन ने अलग-अलग जिलों में समय लेकर नियुक्तियां करने का फैसला लिया है।