IND W vs SA W Tri-Series : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज ईस्ट लंदन में खेला गया। इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 110 रन का लक्ष्य रखा था।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की अब खैर नहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस दिग्गज गेंदबाज़ की होगी वापसी
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को 12 गेंदें शेष रहते 18 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 46 रन हरलीन देओल ने बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रनों की पारी खेली। और वहीँ दीप्ती शर्मा 16 रन बनाकर नाबाद रही।