रायपुर। धरना स्थल हटाए जाने की मांग को लेकर आज आठवें दिन 300 से ज्यादा छात्र-छात्राएं सड़क में उतर कर धरना स्थल अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की।
नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि छात्र-छात्राओं में धरना स्थल नहीं हटाए जाने को लेकर काफी रोष है तथा आसपास के लगभग कई परिवार जो दीपक अपार्टमेंट और रोहित अपार्टमेंट के रहवासी भी दिन रात ध्वनि प्रदूषण से परेशान हो चुके हैं ।छात्र छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि उक्त धरना स्थल से गुजरने में घंटों इंतजार करना पड़ता है साथ ही वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण मजबूरी वश 1 घंटा पूर्व निकलना होता है ।
मुख्य परीक्षा को लेकर चिंतित
नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि छात्र-छात्राएं सभी अपने 3 दिनों के अंदर शुरू होने वाले प्रैक्टिकल परीक्षा तथा 1 माह बाद होने वाले मुख्य परीक्षा को लेकर चिंतित हैं तथा कलेक्टर से मांग की है कि उक्त स्थान से किसी भी स्थिति में धरना स्थल अन्यत्र स्थानांतरित करें ।।जिससे उन्हें कोई मतलब नहीं वहां से धरना स्थल निश्चित रूप से हटाया जाना आवश्यक है।
यह सामाजिक तथा जनता से जुड़ा हुआ जन आंदोलन है
प्रमोद दुबे ने कहा कि किसी भी स्थिति में इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए।। यह सामाजिक तथा जनता से जुड़ा हुआ जन आंदोलन है जिसे आम जनता के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं उस क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों नौकरी पैसा एवं छोटे बड़े व्यापारी तथा महिलाओं से एवं जनप्रतिनिधियो का समर्थन है ।विभिन्न राजनीतिक दल एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्रमोद दुबे सहित उक्त क्षेत्र के 9 वार्ड की एक लाख जनता ने अपील की है कि उनकी परेशानियों को मजाक ना बनाए हुए धरना स्थल को हटाने में सहयोग करें ।
राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों के मुख्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अपील
प्रमोद दुबे ने आज इस संबंध में तीनों विधायक विकास उपाध्याय सत्यनारायण शर्मा कुलदीप जुनेजा सहित सांसद सुनील सोनी विधायक बृजमोहन अग्रवाल सभी 70 पार्षद उक्त क्षेत्र के थाना प्रभारियों एवं सभी राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों के मुख्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अपील किया है कि धरना स्थल को हटाने में आम जनता का सहयोग करें तथा इस आंदोलन को शीघ्र अति शीघ्र समाप्त करवाने के लिए उचित प्लेटफार्म में पहल करें ताकि मध्यम वर्गीय एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के पढ़ने वाले बच्चे उन्हें दुआ दे ।
रहवासियों को मानसिक एवं शारीरिक तकलीफों के बीच गुजारना पड़ रहा
यह अजीब विडंबना है कि जो लोग शंकर नगर देवेंद्र नगर टिकरापारा तेलीबांधा जैसे क्षेत्रों में निवास करते हैं एवं इधर की भौगोलिक स्थिति के बारे में नहीं जानते वह लोग खामो ख्वाह बयान देने के बजाय 3 घंटा आकर उक्त क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा करके देखें कि कितनी परेशानियां हैं और किन मजबूरियों में उन्हें अपना जीवन यापन मानसिक एवं शारीरिक तकलीफों के बीच गुजारना पड़ रहा है।आज के प्रदर्शन में विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा सुयश शर्मा,वैभव मुंजेवार ,बाक़र अब्बास ,अनुज कर्मकार,अविनय दुबे,अस्सु संहित अनेक लोग उपस्थित थे।।