Kerala Trans Couple Pregnant: आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि नामुमकिन लगने वाले काम भी मुमकिन हो गए हैं। हाल ही में केरल से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। केरल में रहने वाले एक ट्रांस्जेंडर कपल जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। जाहाद एक ट्रांसमेल है, जो अब प्रेग्नेंट हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जाहाद मार्च में बच्चे को जन्म दे सकते हैं।
जाहाद और जिया ने कराया था जेंडर चेंज
जाहाद फाजिल (zahhad fazil) और जिया पावल (ziya paval) एक ट्रांसजेंडर कपल है, जो पिछले तीन सालों से साथ रह रहे हैं। जाहाद का जन्म एक महिला के रूप में हुआ था, लेकिन उन्होंने ऑपरेशन के जरिए खुद को पुरूष में कंवर्ट कर लिया। सर्जरी के दौरान उनके ब्रेस्ट हटा दिए गए थे, लेकिन गर्भाशय और कुछ अंगों को नहीं छेड़ा गया था। इसी वजह से वह कंसीव करने में सफल हो पाए है। वहीं जिया पावल का जन्म पुरूष के रूप में हुआ था, लेकिन उन्होंने खुद को एक फीमेल में कंवर्ट करा लिया।
View this post on Instagram
गर्भधारण करने में नहीं हुई कोई समस्या
केरल के कोझिकोड मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर्स का कहना है कि कपल को गर्भधारण करने में किसी प्रकार की शारीरिक चुनौती का सामना करना नहीं पड़ा। किसी ट्रांसमैन द्वारा गर्भवती होने का यह भारत में पहला मामला सामने आया है। हालांकि विदेशों में इस तरह के कुछ केस पहले सामने आ चुके हैं। जाहाद का कहना है कि उनका जन्म एक स्त्री के रूप में हुआ था, इसीलिए उनके अंदर मां बनने की इच्छा काफी समय से थी, जो अब पूरी होने वाली है।
ब्रेस्ट मिल्क बैंक के जरिए होगी दूध की आपूर्ति
जाहाद और जिया पिछले 3 सालों से साथ रह रहे हैं। जाहाद पेशे से एक अकाउंटेंट है तो वहीं जिया एक शिक्षिका है, जो क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग देती है। पहले इस कपल ने एक बच्चा गोद लेने का फैसला किया था, लेकिन ट्रांसजेंडर होने के कारण इन्हें काफी कानूनी कार्रवाई के दौरान इन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। इस कपल ने फैसला किया है कि ब्रेस्ट मिल्क बैंक के जरिए बच्चे को दूध की आपूर्ति की जाएगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स जाहाद और जिया को माता-पिता बनने की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं।