RAIPUR NEWS : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 4 जनवरी 2023 को संस्थान के वार्षिक तकनीकी उत्सव आवर्तन’ 22–23 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए.बी. सोनी, मुख्य अतिथि, एमडी सीएसपीडीसीएल मनोज खरे, सीडीसी प्रमुख डॉ. समीर वाजपेई, टीम टेक्नोक्रेसी के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. मनु वर्धन, आवर्तन के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. अनुज शुक्ला तथा विज्ञान के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. चंद्रकांत ठाकुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि मनोज खरे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, इसके अलावा डॉ. मनु वर्धन ने आवर्तन और टीम टेक्नोक्रेसी की अवधारणा का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने उल्लेख किया कि आवर्तन मध्य भारत का सबसे बड़ा तकनीकी उत्सव है। आवर्तन में 5000 से अधिक छात्रों की भागीदारी के साथ 20 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा यह महोत्सव विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
डॉ. समीर बाजपेई ने कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम तथा परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने मात्र से ही विद्यार्थी का विकास नही होता बल्कि कॉलेज में होने वाले अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना महत्वपूर्ण होता है। कॉलेज हमे वास्तविक जीवन की समस्या को हल करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही उन्होंने चैट जीपीटी का भी उदाहरण प्रस्तुत किया । संस्थान की निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए.बी. सोनी ने बताया कि विज्ञान मानव जीवन की रीढ़ है, इसके अभाव में जीवन दुर्लभ है , साथ ही उन्होंने टीम टेक्नोक्रेसी द्वारा आवर्तन के सफलतापूर्वक आयोजन की कामना की एवं शुभकामनाएं दी । मनोज खरे ने मानव जीवन में विज्ञान के महत्व को बताया, उन्होंने कहा ऐसे आयोजन समाज के लिए अतिउपयोगी हैं तथा इसे छात्रों की प्रतिभा को दिखाने का एक सुनहरा अवसर बताया ।
आवर्तन के प्रथम दिन में तकनीकि प्रदर्शनी विज्ञान का आयोजन हुआ , जहाँ छात्रों की टीमों ने संस्थान द्वारा प्रदान की गई प्रोब्लम स्टेटमेंट्स के समाधान हेतु अपने समाधान प्रस्तुत किए। भूजल डेटा विश्लेषण और विज़ुअलाइज़ेशन जैसे विषयों पर काम करने वाले मॉडल और प्रोटोटाइप, बस और रेलवे स्टेशनों पर सामान ले जाने के लिए एक रोबोट हेल्पर, उड़ते हुए ड्रोन का उपयोग करके पेड़ों की त्वरित गणना, तथा अन्य विषयों से संबंधित मॉडलों का इसमें प्रदर्शन किया गया । अन्य कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं जैसे वेलोरेंट ई-टूर्नामेंट, ट्रेजर हंट, वीआर शो, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, सर्किट्रिक्स, रोबोट्रेक, ब्लाइंड कोडिंग, एनिमेट्रिक्स, बेग बॉरो स्टील, जेंगा, क्लिक ओ वर्तन और इकोपोलिस का भी आयोजन इस दौरान किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन के अंत में नृत्यं – द डांस क्लब के द्वारा डांस की प्रस्तुति तथा रागा – द म्यूजिक क्लब के द्वारा संगीत की प्रस्तुति और बैंड प्रस्तुति भी दी गई। आवर्तन के दूसरे दिन ओपन माइक, कोड टैग, मोटोस्पोर्ट्स, शिपव्रेक, स्कैवेंजर हंट, सर्किट्रिक्स, टेक्नोनॉमिक कोशेंट, स्पीडक्यूबिंग, हाइड्रोलिफ्ट जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।