PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 फरवरी) को कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राफेल को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा। दरअसल राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर जिस तरह से विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला किया, उसपर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने पलटवार किया।
राफेल को लेकर पीएम मोदी ने किया विपक्ष पर पलटवार:
पीएम मोदी ने कहा, “आज एचएएल (HAL) की हेलीकॉप्टर फैक्टरी इस बात की गवाही दे रही है कि एचएएल के बारे में फैलाए गए झूठ और गलत सूचनाओं का पर्दाफाश हो गया है।” उन्होंने कहा कि आज HAL भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है, विश्व के आकर्षण का केंद्र है। आज HAL डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को बल दे रहा है।
पीएम ने कहा, “यही HAL है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए। यही HAL है जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं, लोगों को उकसाया गया। लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो, सच के आगे एक दिन जरूर हारता है। लेकिन आज HAL की ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, HAL की बढ़ती ताकत, बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है।”