ASB। DSG क्रॉप केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एग्रीकल्चर टूर( agriculture tour) का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते छत्तीसगढ़ के 300 से भी अधिक रिटेलर्स( retailers) को एग्रीकल्चर टूर लेजाया जा रहा है।
Read more : RAIPUR NEWS : CM को छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने मिला आमंत्रण
DSG क्रॉप केयर के प्रेस्टिसाइज आज पूरे प्रदेश में फैले हुए है। इससे फसलों को बिना नुकसान पहुंचाए उनके उपजाऊ में और सहायता प्रदान करते है। इस एग्रीकल्चर टूर के लिए पहले दौर में 60 लोगो की टूर रवाना हुई है। रिटेलर्स के इस ग्रुप( group) में प्रदेश भर से चुनिंदा लोग शामिल है।
कुल 300 से अधिक लोग इस टूर का हिस्सा
पहले टूर में यह गोवा और दूसरे में यह भारत के उत्तर के राज्यो में जाएंगे। इस तरह कुल 300 से अधिक लोग इस टूर का हिस्सा बनने वाले है। इसमे शामिल सभी लोगो को कूपन के माध्यम से चुना गया है।कंपनी( conpany) की माने तो इस टूर की मदद से सभी रिटेलर्स और भी मजबूती से अपने काम मे ध्यान दे सकेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल पायेगा।