बिलासपुर। CRIME NEWS : तखतपुर ग्राम भौरापछार स्थित गोपाल पेट्रोल पंप में बंदूक लहराकर पथराव करने वाले आरोपियों को पुलिस ने चंद घण्टों में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है। बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपी तखतपुर के रहने वाले है जिनमें एक नाबालिक भी शामिल है। पांचों आरोपी बुधवार की सुबह 10 बजे गोपाल फ्यूल्स पहुंचे और वहां लूटपाट करने के नियत से पहले तो एयर गन लहराए और पम्प कर्मियों को धमकाएं उसके बाद पम्प कार्यालय ओर पथराव किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। शिकायत के बाद तखतपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये नाकाबंदी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बिलासपुर में दहशत फैलाने वालों की अब खैर नही हैं। पेट्रोल पंप पर हवाई फायरिंग कर लूट की कोशिश करने के मामले में शिकायत के 2 घंटे के भीतर पुलिस ने इस वारदात में शामिल 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक नााबलिग भी शामिल हैं, जबकि एक आरोपी फरार हैं। एसपी संतोष सिंह ने एक बार फिर साफ कर दिया हैं कि न्यायधानी में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा, जो भी कानून को हाथ में लेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।
गौरतलब हैं कि तखतपुर के जुनापारा चौकी के ग्राम भौरापछार में गोपाल फ्यूल में मंगलवार की रात कार में सवार होकर कुछ युवक पहुंचे थे। यहां पिस्टल की नोक पर युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट का प्रयास किया गया। इस दौरान आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे को पत्थर से मारकर तोड़ने की कोशिश किया गया। इस वारदात के बाद आरोपी मौक से फरार हा गये थे। घटना की जानकारी सामने आते ही पुलिस ने इस मामले में तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया गया था। दूसरी तरफ पेट्रोल पंप के संचालक गिरधर गोपाल ने आज सुबह 10 बजे पुलिस चौकी आकर रात में पेट्रोल पंप में हुए घटना की शिकायत दर्ज कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम और पता –
1. गौरव मिश्रा पिता राजीव मिश्रा उम्र 18 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापरा थाना तखतपुर,
2. दीपक मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर,
3. अमित नवरंग पिता लक्ष्मण नवरंग उम्र 22 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर,
4. नाबालिग उम्र 16 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर।