गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की आराधना के लिए समर्पित है. इस दिन देव गुरु बृहस्पति की भी पूजा करते हैं, वे मांगलिक कार्यों की सफलता एवं शुभता के लिए जाने जाते हैं. गुरु ग्रह जब मजबूत होता है, तो कार्य में तरक्की, यश एवं कीर्ति में वृद्धि होती है।
Read more : Dharmendra Admitted In ICU : बॉलीवुड हीमैन धर्मेन्द्र की हालत गंभीर, ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में हुए भर्ती
गुरु ग्रह को प्रबल करने के लिए सुबह स्नान के बाद देव गुरु बृहस्पति की पूजा करें. उसके बाद ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें. तुलसी की माला का उपयोग करें. धन एवं दौलत में वृद्धि होगी.
2. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं. उनकी कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।
विष्णु और देव गुरु बृहस्पति का प्रिय रंग पीला है, इसलिए गुरुवार के दिन आप कोशिश करें कि पीले रंग के वस्त्र पहनें और पीले रंग का तिलक माथे पर लगाएं. भगवान विष्णु की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
. आज के दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाएं. पीले फूल, चने की दाल, गुड़ चढ़ाएं. पंचामृत स्नान कराएं और तुलसी का पत्ता अर्पित करें. स्वयं केले का सेवन ना करें।
पति एवं पत्नी के बीव वैवाहिक समस्याएं हैं, तो दोनों लोगों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए और साथ में ही भगवान विष्णु एवं बृहस्पति देव की पूजा करनी चाहिए. आपके जीवन में सुख एवं सौभाग्य बढ़ेगा. समस्याएं दूर होंगी।
जिन लोगों के विवाह में विलंब हो रहा है, तो उनको गुरुवार का व्रत नियमपूर्वक करना चाहिए. गुरुवार के दिन गुड़, चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र आदि का दान किसी ब्राह्मण को करें।