क्या आप भी शादी के लिए गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज सोने की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. आज गोल्ड का भाव 57,400 के पार पहुंच गया है।
Read more : Gold Price Today : RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही सोने की कीमतों ने लगाया गोता, जानिए आज का रेट
वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि इंटरनेशल मार्केट( international market) में सोना( gold) 1,880 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा, जबकि चांदी में भी 22.50 डॉलर प्रति औंस पर कोई बदलाव( changes) नहीं हुआ।
आज का भाव ( rate)
सोने का भाव 35 रुपये मजबूत होकर 57,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,375 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत पांच रुपये की गिरावट के साथ 67,941 रुपये प्रति किलोग्राम( kilogram) पर बंद हुई।