CRIME NEWS : महाराष्ट्र में सोमवार को पत्रकार शशिकांत वारिशे को एक कार ने ठोकर मार दी थी। जिससे हादसे में उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पंढरीनाथ आंबेरकर को पकड़ लिया है। आरोप है कि आंबेरकर उसके खिलाफ खबर लिखे जाने से नाराज था। इसके चलते उसने पत्रकार की हत्या को अंजाम दिया।
इन्हें भी पढ़ें : Bilaspur Crime News : सूदखोर से तंग आकर बुक डिपो के संचालक ने की आत्महत्या, पत्नी के नाम छोड़ा वीडियो, कही ये बात
बता दें कि, पत्रकार शशिकांत वारिशे ने घटना वाले दिन ही आरोपी आंबेरकर के खिलाफ एक खबर छापी थी, जिसमें पीएम मोदी, राज्य के सीएम और उपमुख्यमंत्री के साथ आंबेरकर की फोटो थी। खबर में जर्नलिस्ट वारिशे ने लिखा था कि किसान जिस रिफाइनरी के निर्माण का विरोध कर रहे हैं, उसमें शामिल एक क्रिमिनल ने पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम के साथ अपना बैनर लगाया है। इस खबर के छपने के कुछ घंटों बाद ही वारिशे का भयानक एक्सीडेंट हो गया।
कोंकण इलाके में बन रही रिफाइनरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कमेटी के प्रेसिडेंट अशोक वालम ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि, वारिशे का मर्डर आंबेरकर ने किया है। इस हत्या में जितने लोग शामिल हैं, सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अशोक ने बताया कि सोमवार को वारिशे ने वॉट्सऐप पर एक खबर शेयर की थी, जिसमें कुछ नेताओं के साथ आंबेरकर की फोटो थी। इस खबर को फॉरवर्ड करने के 4-5 घंटों के भीतर ही उनका एक्सीडेंट हो गया। उधर, मीडिया संगठनों और पत्रकारों भी सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार से इस केस में कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।