छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम माघी पुन्नी मेला में मैनपुर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित स्कूलों के नवाचारी शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा द्वारा लगाए गए स्टाल में TLM, विज्ञान मेला, FLN , स्कूल रेडिनेस , NIPUN भारत और अनेक योजनाओ को सफल बनाने एवं पालको तक पहुँचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है ।
REad more : RAJIM NEWS : माँघ पूर्णिमा के अवसर पर बाबा कुलेश्वरनाथ का हुआ विशेष श्रृंगार
शिक्षकों द्वारा मेले में आये पालको को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है । शिक्षको ने मेले में आये बच्चों को tlm के माध्यम से अनेक जटिल पाठों को कैसे सरलता से सीखे सिखाया। शिक्षकों ने प्रदर्शनी स्टाल की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए नए नए सफल तरीके अपनाए। स्टाल में शिक्षकों द्वारा बाल प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं माता उन्मुखीकरण आधारित गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सही जवाब देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पालको एवं बच्चो में भी भारी उत्साह दिखा।
सोनाली मडामे आदि इन शिक्षकों का रहा उल्लेखनीय योगदान
पालको ने मैनपुर से आये हुए शिक्षकों के इस अभिनव पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की । प्रदर्शनी को सफल बनाने में बीआरसीसी मैनपुर शिव कुमार नागे के मार्गदर्शन में अनिल कुमार अवस्थी, पेश्वर यादव, संतोष कुमार तारक, विनय कुमार साहू, आलोक शर्मा, सरोज सेन, नीरा ध्रुव, सीमा दास, प्रेमदास मार्कण्डे, फणेन्द्र साहू, अवतार सिन्हा, सोनाली मडामे आदि शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।