सुप्रीम कोर्ट को शुक्रवार ( supreme court) को 2 और जज मिल गए हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या क्षमता के तहत पूरी 34 हो गई है. दोनों नए जज सोमवार ( monday)को सुप्रीम कोर्ट में शपथ ले सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के 6 सदस्यीय कॉलेजियम ने 31 जनवरी को इन दोनों नामों को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा था।
गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार( justice arvind kumar) का नाम है. इन दोनों हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस की नियुक्ति भी कर दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और गुजरात हाई कोर्ट में जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
सुप्रीम कोर्ट( SC) में जज नियुक्त करने की सिफारिश को स्वीकार( accept)
केंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस( chief justice) राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार का नाम सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया और इनकी नियुक्ति का परवाना भी जारी कर दिया. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इन दोनों हाईकोर्ट समेत कलकत्ता, छत्तीसगढ़ ( कोchhattisgarh) मणिपुर हाई कोर्ट में नए चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश भेजी है।