छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 (CGPSC ) का आयोजन दो पालियों में 12 फरवरी को किया जा रहा है। कैंडिडेट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 28 जिलों में किया गया है। पहली पाली का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया गया है। तो वही दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी।
CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा के जरिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग विभिन्न विभागों के कुल 189 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा में शामिल सभी अफसर-कर्मचारियों को सोशल डिस्टेसिंग, सेनिटाइजेशन और मास्क पहनना होगा।
छत्तीसगढ़ पीसीएस 2022 प्रारंभिक परीक्षा रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, बैकुंठपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा, जांजगिरी-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, राजयगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सुरजापुर, मुंगली समेत 28 जिलों में होगी