मनेंद्रगढ़। Crime News : कलेक्ट्रेट में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 1 युवक को सिटी कोतवाली पुलिस बैकुंठपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। प्रार्थी चंद्रशेखर ठाकुर 26 वर्ष निवासी पिपरिया ने मनेंद्रगढ़ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में कार्यरत चपरासी मोइज अहमद 30 वर्ष से भाई के माध्यम से मुलाकात हुई थी।
यह भी पढ़े-CRIME NEWS : पुलिस की बड़ी कार्रवाई : देसी कट्टा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…
वह उसे कार्यालय बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के लिए 2 लाख रुपए लिया था। जब नौकरी नहीं लगवा पाया, तो पीड़ित अपना पैसा वापस मांगा। आरोपी द्वारा टाल मटोल करने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत मनेन्द्रगढ़ थाना मेें की थी। मामले में पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी मोइज अहमद को घेराबंदी कर बैकुंठपुर से पकड़ लिया।
यह भी पढ़े-CRIME NEWS : पुलिस की बड़ी कार्रवाई : देसी कट्टा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में चपरासी के पद पर पदस्थ है। उसके द्वारा अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर पहले भी धोखाधड़ी कर चूका है। आरोपी के पास से रायपुर मंत्रालय एवं जिला कलेक्ट्रेट बैकुंठपुर के नियुक्ति संबंधित कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी जांच अभी की जा रही है।