जशपुर। अग्निवीर बनकर देश सेवा का सपना देख रहे छग के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी( good news) है। अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है।
Read more : CG NEWS : नारायणपुर पहुंचे जेपी नड्डा, दिवंगत नेता सागर साहू को दी श्रद्धांजलि
सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर से सूचना प्राप्त हुई है कि अनिवरी की भर्ती के लिए अधिसूचना 17 फरवरी तक जारी हो सकती है जो कि JOIN INDIAN ARMY की साइट( site) www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध होगी ।
चयन प्रक्रिया ( selection process)
इस बार नई बात यह है कि भर्ती नई भर्ती प्रक्रिया के तहत होगी । इसमें पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को ही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। अधिसूचना जारी होने के बाद अप्रैल से मई के बीच ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
मेडिकल परीक्षण होने के बाद लिखित परीक्षा होती है
अभी तक अग्निवीर भर्ती रैली में जो अभ्यर्थी शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में चयनित होते हैं, उनका मेडिकल परीक्षण होने के बाद लिखित परीक्षा होती है। यह लिखित परीक्षा( written exam) ओएमआर शीट पर होती है। लेकिन अब यह परीक्षा आनलाइन( online) होगी, जिसका प्रबंधन एडसिल के जिम्मे होगा। सेना के अधिकारी मानीटरिंग के लिए रहेंगे।