रायपुर। Students Dancing To The Song : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 12 फरवरी को मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव इक्लेक्टिका 23 का समापन हुआ। तीन दिनों तक आयोजित किए गए इस महोत्सव का संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में सबने बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी इवेंट्स के विजेताओं के नाम भी घोषित किए गए। मुख्य इवेंट्स एल्यूर– फैशन शो जिसमे प्रथम स्थान पर यशवर्धन शर्मा रहे तथा दूसरे एवं तीसरे स्थान पर भव्या सुराना, शिवेश द्विवेदी क्रमशः रहे। इक्लेक्टिका आइडल–गायन प्रतियोगिता जिसमे प्रथम स्थान समर्थ सूर्य मिश्रा, दूसरे स्थान पर आबिधा मुस्कान एवं मेघा राठी तथा तीसरे स्थान पर अक्सा खान रहीं। नृत्यांगन– नृत्य प्रतियोगिता जिसके विजेता अदिति शिवप्रसाद तथा गायत्री साहू(रनर अप) रहे, इक्लेक्टिका डांसिंग स्टार (ईडीएस) में प्रथम स्थान पर उत्कर्ष सिंह तथा भूपेंद्र–राज, गुरु साहू, रितेश सिंह ठाकुर रनर अप रहे। इसके अलावा अन्य इवेंट्स जैसे कलोप्सिया–चित्रकारी प्रतियोगिता, पिक्सललेन, रंगोली प्रतियोगिता, पेपर टोपिया, म्यूजिकल मैथ्स, रैप बैटल, अभिव्यक्ति, जुरासिक चेस, करोक सागा, हंसर्ड, एनआईटी टैलेंट हंट प्रतियोगिता, स्लैम पोएट्री, मिस्टर ओलंपिया,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तथा यूथ शेफ भी आयोजित किए गए। टीम टेड एक्स द्वारा आयोजित स्काई लैंटर्न्स के कार्यक्रम से शाम जगमगा उठी।
छात्रों के मनोरंजन हेतु टीम संस्कृति का बहुप्रतीक्षित इवेंट ‘आर्टिस्ट नाइट’ का भी आयोजन इक्लेक्टिका के दुसरे दिन किया गया जिसमें मशहूर सिंगर योहानी ने छम्मक छल्लो,और मनिके माघे मिथे जैसे गानों से शाम गुलजार की , साथ ही सिंगर अमृता तालुकदार ने भी नए पुराने गाने गाकर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
अंतिम दिन, इक्लेक्टिका 23 में तफ़री- स्टैंड-अप कॉमेडी” जैसी कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सूरज प्रकाश पहले, अंश श्रीवास्तव दूसरे और प्रतीक सिंह तीसरे स्थान पर रहे। “क्लैश ऑफ़ कोरियोज़” में एफलिक्स क्रू (गुलशन वर्मा और टीम), जीएनए कॉलेज ने पहला, यश राव, विप्रा ने दूसरा और वीएस अनघा, एनआईटी रायपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। “पिक्शनरी एंड क्विज”, “बीट द ट्विस्ट”, “मोल्ड योर वे”, “ब्लॉग/क्रिएटिव राइटिंग” और “सुडोको” जैसे आकर्षक कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए गए। तीन दिवसीय उत्सव का समापन एक आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक डांस एंड म्यूजिक (ईडीएम) नाइट के साथ हुआ, जिसमें रात के लिए डिस्को जॉकी के रूप में कवल और इल्यूजन एक्स, साइकोलोन शामिल थे।ई डी एम नाइट में डी जे की धुन पर विद्यार्थी देर शाम तक झूमते नजर आए , और तीन दिनों तक उत्साह और उमंग से भरे इस महोत्सव का शानदार अंत हुआ।