Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला तिहाड़ जेल में बंद है। उसने साकेत कोर्ट में एक याचिका लगाई है। कोर्ट को बताया कि वह आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहता है। उसे पेंसिल, ब्लैंक नोटबुक दी जाए, ताकि नोट्स बना सके। साथ ही एजुकेशनल सर्टिफिकेट और किताबें मुहैय्या कराने की मांग की है।
इन्हें भी पढ़ें : Shraddha murder case : श्रद्धा हत्याकांड में आफताब का कबूलनामा, चेहरा पेट्रोल से जलाया, फिर हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर किया पाउडर
Shraddha Murder Case : आफताब ने मांगी पुलिस की चार्जशीट
कातिल आफताब ने दिल्ली पुलिस की तरफ से दायर चार्जशीट की एक सॉफ्ट कॉपी भी मांगी है। कोर्ट में आफताब के वकील एमएस खान ने कहा है कि चार्जशीट प्रॉपर मैनर में होनी चाहिए। ई-चार्जशीट वकील को दी गई है। लेकिन वह पढ़ने में नहीं आ रही है। फुटेज भी ठीक नहीं है। इसलिए चार्जशीट फोल्डर के हिसाब से और अलग पेन ड्राइव में फुटेज दिए जाएं।
Shraddha Murder Case : 6629 पन्नों में है चार्जशीट
कोर्ट ने 24 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ 6629 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। 7 फरवरी को आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दायर चार्जशीट का संज्ञान लिया था। इसके बाद दस्तावेजों के जांच के निर्देश दिए थे।
आफताब ने अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वॉकर से झगडे के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर। शव के 35 टुकड़े किए थे। वहीं पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया था।