बेमेतरा। CG NEWS : जिले के साजा विकास खंड के बोरतरा में संचालित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं के अचानक बेहोश होने और जोर-जोर से चिल्लाने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।
शिक्षकों ने बताया की 23 जनवरी सोमवार को दो छात्र बेहोशहो गई थी, वहीँ मंगलवार को भी तीन छात्राएं अचानक बेहोश हो गई व चिल्लाने लगी। और अब बुधवार को तो नौ छात्राएं चीखने चिल्लाने लगीं। शिक्षको व छात्रों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है, शिक्षको ने 108 को फोन कर छात्राएं को साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। अब तक 14 छात्राओं में इस तरह की शिकायत आ चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर मेडिकल स्वास्थ्य जांच की। प्रभावित छात्राओं से पूछताछ की गई व उनकी भी जांच की गई।
ALSO READ : CG NEWS : शराबी शिक्षक पर गिरी गाज, कलेक्टर ने किया निलबिंत, देखें आदेश…
स्वास्थ्य विभाग ने पूछा तो छात्राओं ने कहा कि हम कैसे बेहोश होते हैं और क्यों चिल्लाते हैं, यह हमें पता नहीं है। ये अचानक होता है, हम भी परेशान हैं। तीन छात्राओं को बुलाकर स्वास्थ्य जांच की गई। काउंसलिंग भी की गई, लेकिन सब ठीक है। वहीं स्वास्थ्य विभाग असली कारण भी नहीं बता पा रहा है।
ALSO READ : CG CRIME NEWS : दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण सहित 2 नग मोटरसाइकिल जब्त
प्राचार्य ने कहा –
दिमाग में कोई गलत सोच न रखें, पढ़ाई पर ध्यान दें। छात्राएं अपने मन को न भटकाएं बल्कि पढ़ाई पर ध्यान दें। वहीं शिक्षकों को भी निर्देश दिए कि छात्राओं को मोटिवेशन कराएं। इन छात्राओं के मन में किसी भी प्रकार का भय या गलतफहमी न पालने को सलाह दी।